
सूरत। रिंग रोड स्थित कोहिनूर मार्केट में पुर्णिमा प्रिंट्स के प्रोपराइटर ने व्यापारी को कारोबार में पार्टनर बनाने का लालच दिया और 38.50 लाख रुपये वसूलने के बाद व्यापारी को पार्टनर नहीं बनाकर धोखाधड़ी की। सलाबतपुरा पुलिस थाने में घटना की शिकायत दर्ज होने पर मामला दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सेंकड वीआईपी रोड पुण्यभूमि सोसायटी गोकुल्या बी बिल्डिंग में रहनेवाले और व्यापार के साथ ब्रोकर का कामकाज से जुड़े अनिल घनश्यामदास जिंदल ( उम्र 58) ने रिंग रोड कोहिनूर मार्केट के प्रथम मंजिल पर पूर्णिमा प्रिंट्स के नाम से कारोबार करने वाले रूपेश जैन उर्फ नीतू श्रीबृजभूषण जैन के खिलाफ कल तेहोई ने सलाबतपुरा पुलिस स्टेशन में 38.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। जिसमें कहा गया था कि आरोपी रूपेश जैन ने उनके कारोबार में पार्टनर बनाने की बात कही और कारोबार में निवेश के नाम पर वर्ष 2018 में कुल 38,50,000 रुपये ऐंठ लिए थे।
इसके बाद उन्हें बिजनेस में पार्टनर नहीं बनाया गया। काफी समय बीत जाने के बाद भी जब अनिल जिंदल पार्टनर नहीं बना तो उसने अपने निवेश किए गए रुपयों की मांग की। उन्हें रूपये लौटाने के बजाय जान से मारने की धमकी दी। सलाबतपुरा पुलिस ने अनिल जिंदल की शिकायत के आधार पर रूपेश जैन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है