मिलेनियम-4 मार्केट से दुकान बंद कर पार्टी फरार, दस व्यापारियों के 67.76 लाख रुपए फंसे

दस कपड़ा व्यापारियों के साथ 67.76 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। उधना पुलिस ने भाठेना स्थित मिलेनियम-4 मार्केट से फरार हुई पार्टी व दो दलालों समेत तीन जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस के मुताबिक गोडादरा भावना पार्क सोसायटी निवासी सुरेश पुरोहित ने दलाल योगेश वसोया व हितेष वघासिया के साथ मिल कर धोखाधड़ी की। नियोजित साजिश के तहत उसने मिलेनियम-4 मार्केट में दुकान किराए पर लेकर रिद्धी सिद्धी क्रिएशन के नाम से कपड़े का कारोबार शुरू किया।

उसके बाद दलाल योगेश व हितेष के जरिए पीडि़त व्यापारी अश्विन ठुम्मर, कल्पेश भाभोर, अमित कुनडिया, भरत सावलिया, ईश्वर वसोया, प्रग्नेश ठिम्मर, निलेश वाघाणी, नवीन टोपिया, जुबैर फ्रूटवाला, रेखा रांका व विवेक बाबरिया से संपर्क किया।

प्रतिष्ठित व्यापारी के रूप में पहचान देकर उन्हें भरोसे में लिया। अप्रेल २०२२ के बाद बड़े पैमाने पर सभी व्यापारियों से कपड़ा उधार लेना और जॉबवर्क करवाना शुरू किया। किसी को भुगतान नहीं किया, पेमेंट मांगने पर टालता रहा। इस बीच तैयार माल बेच कर अपनी दुकान बंद कर दी और फरार हो गया। पीडि़त अश्विन ठुम्मर व अन्य व्यापारियों से शिकायत मिलने पर उधना पुलिस ने मामला दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी फरार है, उनकी तलाश जारी हैं।