
सूरत। सूरत में तेज धूप का कहर है जिस वजह से भयंकर गर्मी पड़ रही है। जिसको देखकर रास्तों से गुजर रहे वाहनों चालकों को लू वह गर्मी से बचाने के लिए निशुल्क हेलमेट वितरण किए जा रहे हैं।

सूरत में चार-पांच दिन से जोरदार गर्मी पड़ रही है। ज़्यादा संख्या में लोग दोपहर के समय में कम ही बाहर निकलते हैं और कहीं लोग तो जब बाहर निकलते हैं तब हेलमेट, दुपट्टा या फिर छाते का उपयोग करते हैं। सूरत में गर्मी का पारा लगभग 40 डिग्री तक पहुंचा हुआ है। जिस वजह से लोगों को काफी परेशानी होती ही है, इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए धरोहर संस्था व पुलिस के सहयोग से निःशुल्क हेलमेट व पानी वितरण किया गया।

जिले के कडोदरा विस्तार के धरोहर संस्था के प्रमुख व उत्तर भारतीय भाजपा नेता अरुण दुबे द्वारा नि:शुल्क हेलमेट वितरण किया गया। अरुण दुबे ने भयंकर गर्मी में कडोदरा पुलिस के साथ खड़े रहकर 100 से ज़्यादा हेलमेट वितरण किए गए। इस नि:शुल्क हेलमेट वितरण में अरुण दुबे के साथ वरेली गांव के सरपंच पारस तिवारी और उपसरपंच ने भी सड़क पर खड़े रहकर नि:शुल्क हेलमेट बाटे।

इसके अलावा कडोदरा पुलिस ने भी वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि वह बिना हेलमेट इस भयंकर गर्मी में बाहर ना निकले। बता दे अरुण दुबे द्वारा 100 हेलमेट वितरण करने के बाद दूसरे दिन भी पुलिस के साथ मिलकर उन्होंने वाहन चालकों को नि:शुल्क हेलमेट का वितरण किए।