3 करोड़ रूपये की ठगी करने वाला IBV फाइनेंस का भगोड़ा राकेश भिमानी गिरफ्तार
राकेश भिमानी ने 85 नागरिकों से 3 करोड़ रूपये की ठगी की

सूरत। वराछा और आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले एबीबी फाइनेंस के भगोड़े अभियुक्तों में से एक राकेश भिमानी को आज ईको सेल ने गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में राकेश के बाद उसके पिता और भाई को भी पुलिस ने 2.95 करोड़ की ठगी के मामले में गिरफ्तार करने की प्रक्रिया भी तेज कर दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वराछा-सीमाड़ा समेत शहर के नागरिकों को सोने के गहनों के बदले में उच्च ब्याज पर कर्ज दिये जाने के कारण सैकड़ों नागरिक का हाल बेहाल हो गया था।

इस पूरे मामले में एक के बाद एक 85 नागरिकों द्वारा स्थानीय थानों में आवेदन करने से ठगी का आंकड़ा 3 करोड़ तक पहुंच गया। इसके बाद पुलिस आयुक्त ने इस मामले में ईको सेल को जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी। ईको सेल द्वारा धीरूभाई और उनके दो बेटों राकेश और तुषार को पकड़ने के लिए एक कवायद की गई, जो आईबीवी फाइनेंस को बंद करके फरार हो गए थे और आखिरकार राकेश को पकड़ने में सफल रहे।
आरोपी ने तमिलनाडु बैंक में जमा करवाया था सोना
राकेश के अठवा में होने की सूचना पाकर पुलिस ने उसे पकड़ने की प्रक्रिया तेज कर दी थी। और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद आरोपी ने बताया कि उसने लोगों से लिए गए सोने के गहने तमिलनाडु बैंक में जमा करवाए थे और उसने चौंकाने वाली जानकारी दी कि बैंक में फिलहाल 11 किलो सोना जमा है।