आणंद, 9 जुलाई-गुजरात के आणंद जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब वर्षों पुराना गंभीरा ब्रिज अचानक टूट गया। इस हादसे में ब्रिज पर से गुजर रहे दो ट्रक, एक बोलेरो जीप समेत चार वाहन सीधे महिसागर नदी में जा गिरे। शुरुआती जानकारी के मुताबिक तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य को रेस्क्यू कर लिया गया है।
मौके पर पादरा पुलिस, फायर ब्रिगेड और बचाव दल पहुंच चुका है। स्थानीय गोताखोरों और ग्रामीणों की मदद से बचाव अभियान जारी है। हादसे की खबर मिलते ही मुजपुर सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए।
जानकारी के अनुसार, 1981 में इस ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हुआ था और 1985 में इसे यातायात के लिए चालू किया गया था। बीते कई वर्षों से ब्रिज की हालत खस्ताहाल थी, लेकिन इसकी मरम्मत को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया था।
ब्रिज गिरने की इस घटना ने आणंद से वडोदरा, भरूच और अंकलेश्वर के बीच यातायात संपर्क पूरी तरह बाधित कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह ब्रिज पहले भी ‘सुसाइड प्वाइंट’ के रूप में जाना जाता है।
हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने नदी में डूबते लोगों को बचाने की कोशिश की और तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता पाई। हालांकि, अभी भी कुछ लोग लापता हो सकते हैं, जिनकी तलाश जारी है।