
Godadara( Surat)। पड़ोस में रहने वाले एक युवक द्वारा घर में घुसकर 18 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म करने का मामला पुलिस में दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सूरत के गोडादरा क्षेत्र के महादेवनगर में रहने वाली 18 वर्षीय किशोरी की मां ने गोडादरा थाने में अपने ही सोसाइटी में रहने वाले युवक राहुल चंद्रिकाप्रसाद उपाध्याय के खिलाफ शिकायत दर्ज़ करवाई है। शिकायत में महिला ने बताया कि यूवक कई बार उसके घर के बार आकर उनकी बेटी को परेशान करता था। पीड़िता की मां ने बताया कि आरोपी राहुल पिछले एक हफ्ते से उनके घर के बार आकर उनकी बेटी को परेशान करता था। परिवार मना करने के बाद भी वह युवती को परेशान करता था। साथ ही परिवार से झगड़ा करता था।

कल सुबह करीब 11 बजे राहुल घर में घुसा और मां के सामने उनकी 18 वर्षीय बेटी का हाथ पकड़ लिया। जिसके बाद राहुल आई लव यू, मेरे साथ चलो जैसी हरकते भी लड़की के साथ करने लगा। जिसके बाद राहुल के इस व्यवहार से घबराई युवती चीख पड़ तो राहुल वहां से भाग गया। इस मामले में लड़की की मां ने युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।