
वडोदरा। पश्चिम रेलवे के वडोदरा डिवीजन पर सद्भावना दिवस का आयोजन किया गया। डीआरएम जीतेंद्र सिंह ने उपस्थित सभी अधिकारियों व रेल कर्मियों को सभी धर्मों, भाषाओं का आदर करने और सांप्रदायिक सद्भाव बढ़ाने की शपथ दिलाई।
वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुनील बिश्नोई ने बताया कि इस अवसर पर सभी धर्मों, क्षेत्रीय नागरिकों के बीच राष्ट्रीय अखंडता और संप्रदायिक सदभाव बढ़ाने तथा सामुदायिक समरसता, राष्ट्रीय एकता, शांति व भाईचारा बढ़ाने के लिए इस दिवस का आयोजन किया जाता है।