FeaturedReligion

योग और स्वास्थ्य जागरूकता के लिए 4000 महिलाओं की उपस्थिति में अडाजण में महासम्मेलन का आयोजन किया गया

सूरत। योग ऋषि स्वामी रामदेवजी एवं आचार्य बालकृष्ण द्वारा प्रेरित महिला पतंजलि योग समिति-
दक्षिण गुजरात द्वारा पूज्य डॉ. साध्वी देवप्रिया जी एवं साध्वी देवदिति जी के मार्गदर्शन में योग एवं स्वास्थ्य
जागरूकता हेतु प्रांतीय महिला महासम्मेलन का आयोजन प्रमुख स्वामी सभागृह, अडाजण में आयोजित किया
गया।

डॉ. साध्वी देवप्रिया जी कहती है कि योग से शरीर का नवनिर्माण होता है। योग से जो दिव्यारोण
होगा वह आपके अस्तित्व से अलग होगा। हमारे ऋषियों ने योग के जड़ों तक पहुंचकर दिव्यारोण का मार्ग
बनाया गया है। स्वामी रामदेव बाबाजी ने योग को कंद्रओं से बाहर निकाल कर दुनिया में इसका महत्व बताया
है,इसलिए आज के युग को कलियुग नहीं योगयुग कहा जा रहा है। आज हमें अपने ऋषियों के बताएं मार्ग पर
चलना चाहिए ।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए डॉ. साध्वी देवप्रिया जी कहती है कि, जो सहज से पके ते मीठा होवे
अर्थात् की योग, प्राणायाम, प्रत्याहार, ध्यान को अपेक्षित समय दीजिए तब यह हमारे शरीर को प्रभावित करेगा
और फिर से वही शरीर का निर्माण होगा जैसे हमें प्राकृतिक द्वारा प्राप्त हुआ है स्वास्थ शरीर इंस्टेंट योगा से
इंस्टेंट रिजल्ट नहीं प्राप्त होता है। 

दिव्यारोण का अर्थ बनाते डॉ. साध्वी देवप्रिया जी कहती है, कि दिव्यारोण अर्थात
उत्साह+काल(समय)+भाग्य+गुरु का समन्वय है। हर कार्य को उत्साह से करे ताकि वह कार्य सरलता से संपन्न
हो,  समय से पहले और भाग्य से अधिक नहीं मिलता यह पुरानी कहावत है और आप भाग्य को बदलने के लिए
स्वयं तत्पर रहना होगा। गुरु तत्व ऐसा है कि गुरु बिना कोई मोक्ष संभव नहीं है। गुरु तत्त्व प्राप्त करने के बाद
आप कभी अपने गुरु पर संदेह न करे आप गुरु के छायाचित्र हो जैसे सूरत गुजरात राज्य का सूरत है, सूरत पुरे
विश्व के हीरा व्यापार का सूरत है उसी हरा आप अपने गुरु के सूरत है। हम सबको आपने जीवन में योग का लक्ष
बनना है और सबको दिव्यारोहण की दिशा में गुरु के मार्गदर्शन से आगे बढ़ते जाना है।

SRK ग्रुप के मालिक गोविंद ढोलकिया योग पर कहते है की मनुष्य जीवन में आलस के सिवाय योगा
करने में कोई प्रॉबलम नही है। अर्थात आलस से दूर रहेंगे तो योग करने में हम सक्षम रहेंगे। आज योग विश्व के
कोने कोने में पहुंच गया है। इसके लिए आदरणीय बाबाजी का ध्यानवाद करता हूं और जहां योग नहीं  पहुंचा है
वहां योग को पहुंचाए यही आग्रह करता हु योग गुरु रामदेव बाबाजी से।
पतंजलि योगपीठ की प्रेरणा से सूरत में 4000 महिलाओं की उपस्थिति में महिला सम्मेलन सम्पन्न
हुआ।  महिलाओं को योग के माध्यम से स्वस्थ जीवन जीने का मार्गदर्शन दिया गया।  इस सम्मेलन का मुख्य

उद्देश्य लोगों में योग के प्रति जागरूकता पैदा करना, अधिक से अधिक महिलाओं को योगाभ्यास कराना और
स्वस्थ जीवन जीना है।भारत स्वाभिमान न्यास द. गुजरात राज्य प्रभारी श्री लक्ष्मण भाई पटेल कहते है कि स्वामी रामदेव
जी के अनुसार योग करे और योग करवाए सारे काम वही हो जाता है। तन- मन स्वस्थ तो धन की प्राप्ति सरल
होगा।

कार्यक्रम के अंत में एक शानदार गुजराती लोकगीत पर नृत्य प्रस्तुत किया साथ ही योगा की एक झलक
प्रस्तुत की गई । मंच पर उपस्थित पूज्य डॉ. साध्वी देवप्रिया जी एवं साध्वी देवदिति जी, SRK ग्रुप के मालिक
गोविंद ढोलकिया, महीला पतंजलि योग समिति की राज्य प्रभारी योग तनुजा आर्य, भारत स्वाभिमान न्यास द.
गुजरात राज्य प्रभारी श्री लक्ष्मण भाई पटेल , योग गुरु स्वामी रामदेव बाबा जी की प्रेरक उपस्थिति रही।सम्मेलन के आयोजन में पतंजलि योग परिवार की अमिताबेन गांधी, सुरेशभाई सुथार, अरविंदभाई खोखर, गोरखभाई अग्रवाल, जोगारामभाई, केशुभाई शिंगाला, मगनभाई गोंडलिया सहित श्रद्धालु कड़ी मेहनत यह कार्यक्रम संपन्न हुआ हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button