
सूरत/अहमदाबाद । लोकसभा 2024 चुनाव से पहले बीजेपी संगठन एक्शन में आ गया है। भाजपा गुजरात प्रदेश कार्यालय कमलम के संचालन के लिए भाजपा संगठन द्वारा एक कमेटी का गठन किया गया है। कमलम के ऑफिस को मैनेज करने के लिए 5 लोगों की एक कमेटी बनाई गई है। कार्यालय प्रबंधन व यात्रा समिति में 5 लोगों को शामिल किया गया है। जिसमें पूर्व महामंत्री केसी पटेल और जूनागढ़ शहर प्रभारी चंद्रकांत दवे का समावेश किया गया हैं।
जबकि सूरत शहर के महामंत्री किशोर बिंदल, वडोदरा शहर के पूर्व महामंत्री राकेश पटेल और संगठन मंत्री नथुभा सरवैया को भी समिति में शामिल किया गया है। इन पांच लोगों से बनी कमेटी अलग-अलग जिलों का भ्रमण करेगी। जिला तालुका व मंडल के कामकाज की समीक्षा कर भाजपा को सक्रिय करेंगे। साथ ही भाजपा संगठन के कामकाज की भी समीक्षा की जाएगी।