
गांधीनगर। राज्य सरकार के चिंतन शिविर में भाग लेने मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल समेत मंत्रिमंडल के सदस्य शुक्रवार को वोल्वो बस से नर्मदा जिले के केवडिया स्थित एकता नगर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लिए रवाना हुए। समूह चिंतन से पहले मंत्रिमंडल सदस्य समेत विधायक और अन्य अधिकारी समूह यात्रा के जरिए एक दूसरे से जुड़े।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते राज्य के प्रशासनिक तंत्र को जन सेवा को अधिक से अधिक लोकाभिमुखी बनाने के लिए इस अभिनव प्रयोग को वर्ष 2003 से शुरू किया था। राज्य सरकार के इस 10वें चिंतन शिविर की शुरुआत शुक्रवार को की गई, जो कि 21 मई तक चलेगी।

शिविर में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और मंत्रिमंडल के सभी सदस्य समेत मुख्य सचिव राजकुमार, राज्य सरकार के वरिष्ठ सचिव, जिलों के कलक्टर, जिला विकास अधिकारी समेत अन्य अधिकारी इस शिविर में भाग लेने के लिए अपनी गाड़ी के बजाय राज्य परिवहन निगम की वोल्वो बस से रवाना हुए।
राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों के गांधीनगर निवास स्थान स्थित कम्युनिटी हॉल से मुख्यमंत्री और मंत्रियों के लिए एक वॉल्वो बस के अलावा मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ सचिवों के लिए 4 वॉल्वो बस, उत्तर गुजरात के जिलों के अधिकारियों के लिए अहमदाबाद सर्किट हाउस से, मध्य गुजरात के जिलों के अधिकारियों के लिए वडोदरा से, दक्षिण गुजरात के लिए सूरत से और सौराष्ट्र-कच्छ के अधिकारियों के लिए राजकोट से वॉल्वो बस की व्यवस्था की गई। कुल 9 वॉल्वो बस से 218 लोग दोपहर बाद एकता नगर पहुंचेंगे।