IPL में आज गुजरात और दिल्ली की टीमें आमने-सामने, जानिए दोनों टीमों का स्क्वॉड
Dream11 टीम बनाने के पहले पढ़े यह जानकारी,करोड़पति बनने में मिलेगी मदद

आईपीएल- IPL 2023 का 7वां मुकाबला मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेठली स्टेडियम में होगा। इस मैच में मौसम पर सभी की नजरें रहेंगी। साथ ही पहला मैच हारकर आई दिल्ली की टीम डिफेंडिंग चैंपियंस के खिलाफ किस रणनीति से उतरती है यह भी देखने वाली बात होगी। दिल्ली को पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 50 रनों से हराया था। वहीं गुजरात टाइटंस ओपनिंग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को मात देकर आई है।

दिल्ली की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रही है। यहां की बाउंड्री छोटी हैं तो टी20 के हिसाब से हाईस्कोरिंग मुकाबला हो सकता है। इसके अलावा बारिश का माहौल है तो पिच में नमी होगी। इसके चलते शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाज इसका फायदा उठा सकते हैं। इस मैदान पर हुए पिछले तीन आईपीएल मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 155 रन रहा है तो दूसरी पारी में 153 रन है। यहां पहले बैटिंग करने वाली टीम पिछले तीन मुकाबलों में से एक मैच जीती है तो चेजिंग टीम ने दो बार जीत हासिल की है। ऐसे में ड्रीम 11 टीम बनाने से पहले इन पहलूओं पर जरूर ध्यान दें।

दोनों टीमों का स्क्वॉड
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, मिचेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्खिया, चेतन सकारिया, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान , अमन खान, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, ईशांत शर्मा, फिल सॉल्ट, मुकेश कुमार, मनीष पांडे, रेली रोसौव, ऋषभ पंत (अनुपलब्ध)।
गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, राहुल तेवतिया, राशिद खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, मोहम्मद शमी, शिवम मावी, यश दयाल, आर साई किशोर, अभिनव मनोहर, ऋद्धिमान साहा, जयंत यादव, विजय शंकर, केएस भरत, मोहित शर्मा, दर्शन नालकांडे, उर्विल पटेल, साई सुदर्शन, प्रदीप सांगवान,अल्जारी जोसेफ, , जोश लिटिल, ओडियन स्मिथ, नूर अहमद।