
-सोजिब नामक बांग्लादेशी युवक से पूछताछ के बाद चौंकाने वाली जानकारी
अहमदाबाद। आगामी 20 जून को अहमदाबाद में होने वाली रथयात्रा को लेकर गुजरात पुलिस की चौकसी से बड़ी कामयाबी मिली है। गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) ने अलकायदा इंडिया के एक सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश किया है। एटीएस ने सोजीब नाम के बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया, जिससे पूछताछ में कई चौंकानेवाले खुलासे हुए हैं। एटीएस ने इस सिलसिले में कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बांग्लादेश से इस गिरोह का संचालन किया जा रहा था। बांग्लादेश में बैठे इनके आकाओं के आदेश पर गुजरात के युवकों को लक्ष्य कर उन्हें कट्टरपंथी बनाने की कोशिश की जा रही थी। पुलिस को विदेश से आतंकियों के लिए फंड इकट्ठा करने का भी साक्ष्य मिले हैं। इस गिरोह के किसी बड़े घटना को अंजाम देने से पहले ही एटीएस ने दबिश देकर इनके गुर्गों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस के अनुसार दो दिन पहले इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने गुजरात में आतंकी हमला का अलर्ट दिया था। इसके बाद एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार को नारोल से 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया था। इन तीनों युवकों के बांग्लादेशी होने का खुलासा हुआ है। इनके पाकिस्तान के साथ भी कनेक्शन की आशंका को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है। समग्र जांच के दौरान अलकायदा इंडिया के एक सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। एटीएस ने सोजीब नाम के बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया है।
यह गिरोह गुजरात के युवकों को कट्टरपंथी बनाने के काम में जुटा था। पाकिस्तान और बांग्लादेश के युवकों के साथ मिलकर इस ऑपरेशन को गुजरात में चलाने की पुलिस को आशंका है। इसके लिए विदेश से धन संग्रह भी किए जाने के साक्ष्य मिले हैं।