Gujaratराजकोट

Gujarat: आप विधायक भूपत भयानी का लड़की के साथ Video Viral, 500Km दूर होटल में पति ने पकड़ा

पिछले दिनों भाजपा में शामिल होने की खूब रही चर्चा

सूरत। आम आदमी पार्टी (AAP) से जुड़े एक नेता के वीडियो अचानक सियासी माहौल को गरमा दिया है। इस वायरल वीडियो (Viral Video) में सीसीटीवी में दिखाई दे रहा जो शख्स महिला के साथ खड़ा है, वह आम आदमी पार्टी के विधायक( MLA) भूपत भयानी (Bhupat Bhayani) हैं। लड़की से करीबी रिश्ते के कारण वे अपने विधानसभा विसावदर ( Visavadar Assembly) से 500 किलोमीटर दूर सूरत( Surat) कड़ोदरा के सूरज होटल के कमरे में समय बिता रहे थे। जब इस बात की जानकारी उनके पति को हुई तो वह खुद यहां पहुंच गए और उनके पहुंचते ही विधायक मुंह पर रूमाल बांधकर होटल से निकल गए। इस वीडियो के सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी विधायक द्वारा एक लड़की के साथ रंगरेलियां मनाने का मामला राजनीतिक तौर पर काफी चर्चा का विषय बन गया है।

सूरत दर्पण (Surat darpan) ने जब इस मामले को लेकर विधायक भूपत भाई (Bhupat Bhayani) से बात की तो उन्होंने इसे विरोधियों की साजिश बताया।आपको बता दे कि पिछले दिनों इन विधायक महोदय की भाजपा (BJP) में शामिल होने की खूब चर्चा चली थी,जिसको लेकर आप पार्टी सकते में आ गई थी।
फिलहाल सूरत दर्पण इस वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता है।लेकिन इस वीडियो ने विधायक भूपत भाई के जीवन में भूचाल ला दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button