GujaratNationalReligionअहमदाबादराजकोटसूरत

GUJARAT आने से पहले मिला बाबा धीरेंद्र शास्त्री को चुनौती,सही जबाव पर 5 लाख का इनाम घोषित

बागेश्वर धाम के बाबा धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का अहमदाबाद, सूरत और राजकोट में लगने वाला है दिव्य दरबार

सूरत। बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) का अब गुजरात (Gujarat) में दिव्य दरबार लगने वाला है। उनका दिव्य दरबार ( Divya Darbar) राज्य के अहमदाबाद, सूरत (Surat) और राजकोट (Rajkot) में होगा। फिलहाल तीनों शहरों में उनके दरबार की बागेश्वर धाम सेवा समिति द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है।

बाबा धीरेन्द्र शास्त्री का दिव्य दरबार 26 और 27 मई को सूरत में, 29 और 30 मई को अहमदाबाद में और 1 और 2 जून को राजकोट के रेसकोर्स ग्राउंड में होगा।

सही जबाव पर 5 लाख का इनाम घोषित
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को राजकोट के कमर्शियल को-ऑप बैंक के सीईओ ने चुनौती दी है।उनका कहना है कि बाबा अगर चमत्कारिक हैं तो यह बताये कि राजकोट में ड्रग्स कहां से और किसके कहने पर आता है। इसकी सही जानकारी देने पर उन्हें रु. 5 लाख का इनाम दिया जाएगा। यह बात राजकोट के कमर्शियल को-ऑप बैंक के सीईओ पुरुषोत्तम पिपलिया (Purushottam Pipliya)ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट कर बागेश्वर धाम के बाबा को चुनौती दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button