सूरत के इस मंदिर में अपनी पत्नी सुर्वचला के साथ विराजमान हैं हनुमानजी, देश का ऐसा दूसरा मंदिर
दक्षिण भारत के तेलगाना और गुजरात के सूरत में ही ऐसा मंदिर

सूरत। दक्षिण भारत के तेलगाना और गुजरात के सूरत में ही ऐसा मंदिर है जहां हनुमानजी अपनी पत्नी सुर्वचला के साथ निवास करते हैं। सूरत के भटार रोड स्थित महालक्ष्मी शक्तिपीठ मंदिर में 22 अप्रैल को हनुमानजी और सुर्वचला के अनोखे विवाह का आयोजन किया गया है। मंदिर के महंत भरतमुनि महाराज ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि हनुमानजी का अपनी पत्नी के साथ दर्शन करने से परिवार में स्थिरता व सुख की प्राप्ति होती है तथा कुंवारे लड़के और लड़कियों का विवाह हो जाता है। साथ ही जिनके विवाह में बाधा आती है, उनका विवाह भी हो जाता है।

पारासर शास्त्र में हनुमानजी की पत्नी का उल्लेख है। महालक्ष्मी शक्तिपीठ के महंत भरतमुनि जी ने कहा कि हनुमानजी ‘अष्ट सिद्धि नवनिधि’ के दाता हैं। जब वे इन सिद्धियों को प्राप्त कर रहे थे तब उनके गुरु सूर्य देव थे। हनुमानजी द्वारा पाँच सिद्धियाँ प्राप्त करने के बाद, गुरु ने कहा कि वे विवाहित पुरुष को अगली सिद्धि सिखाएँगे। तपस्वी हनुमान को आगे की उपलब्धि देने के लिए, सूर्यदेव ने अपनी तपस्वी बेटी सुर्वचला के साथ उनकी शादी करवा दी। जिसका उल्लेख पारासर शास्त्र में किया गया है।