
लागोस। भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी हरमीत देसाई ने शनिवार को यहां चीन के पेंग जियांग को 3-1 से हराकर डब्ल्यूटीटी कंटेंडर के सेमीफाइनल में जगह बनायी।
टूर्नामेंट में बड़े खिलाड़ियों को शिकस्त देने का सिलसिला जारी रखते हुए हरमीत ने विश्व रैंकिंग में 26 वें स्थान पर काबिज जियांग को 11-7, 5-11, 11-7, 11-1 से हराया। विश्व रैंकिंग में 134वें स्थान पर काबिज इस खिलाड़ी ने इससे पहले कोरिया के जांग वूजिन को हराकर उलटफेर किया था।
सेमीफाइनल में उनके सामने विश्व रैंकिंग में 14वें स्थान पर काबिज जर्मनी के दिमित्रिज ओवचेरोव की चुनौती होगी।
हरमीत ने कहा, ‘‘मेरे लिए क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज करना शानदार रहा। मैं अच्छी लय में हूं और उम्मीद है इसे सेमीफाइनल में भी जारी रखूंगा। यह कड़ा मुकाबला होगा लेकिन मैं अपनी ओर से पुरजोर कोशिश करूंगा।’’
इससे पहले मानव ठक्कर, अर्चना कामथ और रीथ रिश्या ने भी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उनका अभियान ज्यादा आगे नहीं बढ़ सका।