सूरत के व्यापारियों को ठगने वाला देश के किसी भी कोने में छुपा हो, पकड़ा जाएगाः हर्ष सांघवी
हर्ष सांघवी ने हीरा कारोबारियों और दलालों के साथ बैठक की

सूरत। राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा कि अगर सूरत के व्यापारियों के साथ धोखाधड़ी की गई है तो इसे देश के किसी भी कोने में नहीं छोड़ा जाएगा।सूरत के महिधरपुरा हीराबाजार के औचक दौरे पर पहुंचे हर्ष सांघवी पहुंचे, और इस दौरान हर्ष सांघवी ने हीरा कारोबारियों और दलालों के साथ बैठक की। गृह मंत्री हर्ष सांघवी व्यापारियों और दलालों की समस्याओं को सुना और हीरे भीं देखे। हर्ष सांघवी ने आगे कहा कि अगर मैं हीरा बाजार आया हूं तो कुछ देकर ही जायूंगा।

संघवी ने कहा हीरा बाजार की पुलिस चौकी को अपग्रेड किया जाएगा और स्टाफ भी बढ़ाया जाएगा। व्यापारियों की छोटी-बड़ी शिकायतों का भी इस थाने में समाधान किया जाएगा। सांघवी ने आगे कहा मेरे सूरत का व्यापारी सौराष्ट्र हो या उत्तर गुजरात का या देश-विदेश के बहुत से लोग सूरत के हीरा खनन के कारोबार से जुड़े हैं, लेकिन सूरत का पानी हम सब जानते हैं, हम एक दूसरे पर भरोसा करने वाले लोग हैं।

यहां पराये भी एक दूसरे को लाखों रुपए का सामान देकर भरोसे पर व्यापार करते हैं और लोग यहीं पर व्यापार करके बड़े हुए हैं मेरे सूरत का कोई भी व्यापारी अगर बाहरी किसी शहर के व्यापारी को माल देता है और फिर उसके साथ धोखा हो जाता है तो वह धोखेबाज व्यापारी भले ही देश के किसी भी कोने में बैठा हो उसे पकड़कर सूरत लाया जाएगा और उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने मैं व्यक्तिगत रूप से इस पर ध्यान दे रहा हूं।