
सूरत। बिहार विकास परिषद् सूरत एवं बिहार फाउण्डेशन गुजरात चैप्टर द्वारा आयोजित होली स्नेह मिलन समारोह धूम धाम से मंगल पांडे एसएमसी कम्युनिटी हॉल में मनाया गया। सभी लोगों ने गुलाल लगाकर एक दूसरे को रंगों के त्यौहार की यह दूसरे को शुभकामनायें दी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सूरत के महापौर हेमाली बेन बोघावाला, शासक पक्ष नेता अमित सिंह राजपूत, डॉक्टर सतीश कुमार, आई.आर.एस, अपर निर्देशक, डी. जी. जी. आई, दीपेन्द्र कुमार, आई.आर.एस, सयुक्त अयुक्त आयकर , विद्यादीप विश्वविद्यालय के अध्यक्ष जयंती भाई पटेल, उद्योगपती रत्नलाल दरुका , एवं बिहार समाज के सभी संगठन के अन्य गन्यमान लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम के संयोजक रविन्द्र मिश्र, विजय नारायण सिंह परिषद् के कार्यकारिणी सदस्य गण, आजीवन सदस्य गण उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने मे जुटे रहें।