जामनगर में हाउसिंग बोर्ड की 3 मंजिली इमारत धराशायी, 6 का बचाव
साधना कॉलोनी क्षेत्र की घटना, 3-4 लोगों के दबे होने की आशंका

जामनगर। जामनगर के साधना कॉलोनी में हाउसिंग बोर्ड की 3 मंजिली इमारत शुक्रवार शाम धराशायी हो गई। दमकल गाड़ियां समेत 108 आपतकालीन एम्बुलेंस सेवा मौके पर बचाव कार्य में जुट गई है। मकान के मलबे को हटाने का काम जारी है। अभी तक दमकल के कर्मचारियों ने 6 लोगों का बचाव किया है, जबकि 3-4 लोगों के दबे होने की आशंका है।
जामनगर के साधना कॉलोनी क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड का मकान नंबर एम-69 धमाके की आवाज के साथ धराशायी हो गया। इस ब्लॉक में एक फ्लोर पर 2 फ्लैट होने की जानकारी है। इस तरह 3 मंजिल मिलाकर कुल 6 फ्लैट धराशायी हो गए। मकान करीब 25 साल पुराना है, जिसमें लोग निवास करते हैं। घटना की जानकारी मिलने पर 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा समेत दमकल के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। जेसीबी मशीन से मकान के मलबे को हटाया जा रहा है। घटनास्थल पर प्रशासन के कई आलाधिकारी भी पहुंच गए हैं।