दोस्त से उधार लिए पैसे नहीं चुका पाया पति तो अपने ही पत्नी को कर दीया उसके हवाले, दोस्त करता रहा बलात्कार
पति की मौजूदगी में दोस्त विवाहिता के साथ करता था बलात्कार

सूरत- शहर के कतारगाम में वैवाहिक जीवन में कलंकित करने का मामला सामने आया है। पति द्वारा उधार लिए हुए पैसे नहीं चुकाने पर पति ने अपनी ही पत्नी को अपने दोस्त को भोग बनाने के लिए दे दी।जिसके बाद यह शिकायत पुलिस थाने में दर्ज हुई, महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस जांच कर रही है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विवाहिता ने अपने पति और उसके मित्र के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है जिसके बाद इसे जान कर हर कोई हैरान है। विवाहिता ने पुलिस के सामने आपबीती बताते हुए कहा कि उसके पति ने 2017 में मुकेश नाम के एक मित्र से 40 उधार लिए थे। लेकिन उसके बाद पति वह पैसे नहीं चुका पा रहा था जिसके कारण जालिम पति ने अपनी पत्नी को दोस्त के साथ नाजायज संबंध बनाने की दोस्त के सामने शर्त रख दी जिसके कारण पैसों के बदले में उसका दोस्त घर में उसकी मौजूदगी में आता था और उसके पत्नी के साथ पत्नी की मर्जी के खिलाफ उसके साथ बलात्कार करता था।
लगातार 3 साल तक महिला के साथ करता रहा बलात्कार
बताया जा रहा है कि लगातार 3 साल तक मुकेश ने विवाहिता के साथ 40 हजार को लेकर ब्लैकमेल कर ब्लात्कार किया। जब इस हरकत का महिला विरोध करती तो उसका पति ही महिला को मारने लगता था। अंत में तंग आकर महिला ने अपने पति से तलाक ले लिया। और अब विवाहिता ने हिम्मत करके इस पूरी घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई है इसके बाद महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।