वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा भारत, अचानक ऐसे हुआ ये चमत्कार
न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 2 विकेट से हराया

श्रीलंका पर न्यूजीलैंड की जीत के साथ टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 2 विकेट से हरा दिया है, जिसके नतीजे के साथ ही भारत अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंच गया है. भारत फिलहाल अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा और आखिरी टेस्ट मैच खेल रहा है, लेकिन अब इस मैच का नतीजा जो भी रहे, उससे पहले ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंच चुकी है।

श्रीलंका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में जगह बनाने के लिए दो मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड को 2-0 से मात देने की जरूरत थी, लेकिन क्राइस्टचर्च में पहला टेस्ट मैच हारते ही उसका ये सपना टूट गया और भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल का टिकट मिल गया. न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में पहला टेस्ट मैच हारते ही श्रीलंका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने की दौड़ से बाहर हो गई है. 7 जून 2023 से लंदन के ओवल मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मैच खेला जाएगा.