रंगबदलू पार्षदों ने आप के साथ नही जनता के साथ धोखा किया है : ईशुदान गढ़वी
बीजेपी हटाओ, देश को बचाओ को लेकर आम आदमी पार्टी घर-घर अभियान शुरू करेगी

सूरत। आम आदमी पार्टी के 6 पार्षदों के बीजेपी में शामिल होने से सूरत शहर में एक बार फिर रातों-रात राजनीतिक पारा गर्म हो गया है। आम आदमी पार्टी से नाता तोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले नगरसेवकों का स्वागत करते हुए भाजपा नेताओं ने कहा कि वे विकास की विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए हैं, वहीं दूसरी ओर आरोप लगाया गया कि पार्षदों को बहला-फुसलाकर भगाया गया। बीती रात से पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी इस घटना में आप के चौंकाने वाले आरोपों से राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। कल देर रात आम आदमी पार्टी के छह और पार्षदों घनश्याम मकवाना, धर्मेंद्र वावलिया, किरण खोखानी, अशोकधामी, निराली पटेल और स्वाति कायडा ने औपचारिक रूप से भाजपा का दामन थामा।

इसको लेकर आप के ईशुदान गढ़वी ने आज बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना था कि इस पूरी घटना के पीछे बीजेपी के ही विधायक का हाथ है। उनका कहना था कि इस पूरी घटना के पीछे बीजेपी के ही विधायक का हाथ है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में भय के माहौल का जिक्र करते हुए कहा कि सूरत ही नहीं, बल्कि पूरे देश में भाजपा विपक्षी पार्टी को खत्म करने के लिए चड़यंत्र गढ़ रही है। उन्होंने कल की घटना की तुलना लोकतंत्र की हत्या से करते हुए कहा कि इन पार्षदों के दलबदल ने गुजरात की जनता के साथ विश्वासघात किया है, आम आदमी पार्टी ने नहीं।

इशुदान गढ़वी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए आगे कहा कि आने वाले दिनों में पूरे प्रदेश में बीजेपी के खिलाफ डोर टू डोर कैंपेन शुरू किया जाएगा। आम आदमी पार्टी एक बार फिर ‘भाजपा हाथो…देश बचाओ…’ के नारे के साथ लोगों के बीच पहुंचकर लोगों का विश्वास जीतने के लिए संकल्पबद्ध है। कल की घटना के बाद आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ईशुदान गढ़वी तुरंत सूरत पहुंचे। इस पूरी घटना के बारे में ईशुदान गढ़वी ने कहा कि पार्षद को रुपए के बल पर दलबदल कराया गया था। उन्होंने आगे कहा कि आपके पार्षदों को भाजपा में शामिल होने के लिए 50 से 75 लाख रुपये का भुगतान किया गया है।

आम आदमी पार्टी के नगरसेवकों में फूट की स्थिति में चर्चा शुरू हो गई है कि कामरेज विधायक व शिक्षा मंत्री प्रफुल्ल पंसेरिया इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड है। चल रही चर्चा के मुताबिक गांधीनगर स्थित प्रफुल्ल पनसेरिया के बंगले पर सभी छह पार्षदों की बैठक हुई। भाजपा वार्ड नं. 4 घनश्याम मकवाना के दो पार्षद धर्मेंद्र वावलिया, वार्ड नं. 5 के तीन पार्षद किरण खोखनी, अशोकधामी, निराली पटेल व वार्ड नं. 6 सदस्यीय महिला पार्षद स्वातिबेन कायडा उपस्थित थीं।