JEE Main 2023 Result : जेईई मेन का फाइनल रिजल्ट जारी, 43 छात्रों को मिला NTA 100 फीसदी पर्सेंटाइल

JEE Mains 2023 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इंजीनियरिंग दाखिलों के लिए देश की सबसे बड़ी संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य यानी जेईई मेन रिजल्ट 2023 को एनटीए जेईई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है। 43 छात्रों ने 100 फीसदी एनटीए पर्सेंटाइल हालिस किया है। जेईई मेन परीक्षा 2023 सत्र 2 यानी अप्रैल सत्र के लिए उपस्थित सभी उम्मीदवारों द्वारा स्कोर कार्ड को जेईई मेन वेबसाइट के साथ एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ntaresults.nic.in पर देखा जा सकता है।

JEE Mains 2023 April Session नौ लाख छात्र हुए थे शामिल
इस वर्ष लगभग नौ लाख उम्मीदवार जेईई मेन्स सत्र 2 परीक्षा 2023 के लिए उपस्थित हुए हैं। परिणामों के साथ, अंतिम उत्तर कुंजी, टॉपर्स सूची, अखिल भारतीय रैंक सूची, कट ऑफ, पर्सेंटाइल और अन्य जानकारी भी जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी की जाएगी। जेईई मेन रिजल्ट 2023 को चेक करने के लिए अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।

JEE Mains Session 2 परीक्षा अप्रैल में हुई थी
NTA ने JEE Mains सत्र 2 परीक्षा छह, आठ, 10, 11, 12, 13 और 15 अप्रैल, 2023 को आयोजित की थी। अंतरिम उत्तर कुंजी 19 अप्रैल, 2023 को जारी की गई थी और आपत्तियां उठाने की अंतिम तिथि 21 अप्रैल, 2023 तक थी। इसके बाद अंतिम अंतरिम उत्तर कुंजी 24 अप्रैल, 2023 को जारी की गई थी। JEE Main Result 2023: CSAB से होगा NIT, IIIT और CFTI में प्रवेशइंजीनियरिंग दाखिलों के लिए जेईई यानी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) रैंक के आधार पर केंद्रीय सीट आवंटन बोर्ड (CSAB) काउंसलिंग के जरिये एनआईटी (NIT), आईआईआईटी (IIIT) और अन्य सीएफटीआई (CFTI) प्रवेश मिलते हैं। प्रवेश के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को कक्षा 12वीं में न्यूनतम 75% अंक प्राप्त करने चाहिए या संबंधित बोर्ड की कक्षा 12वीं परीक्षा में शीर्ष 20 पर्सेंटाइल में होना चाहिए। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए, कक्षा 12वीं की परीक्षा में योग्यता अंक 65 फीसदी होना चाहिए।

IIT Admission 2023: आईआईटी के लिए देनी होगी JEE Advanced
उधर, आईआईटी में दाखिलों के लिए जेईई एडवांस्ड परीक्षा देनी होगी। जेईई एडवांस्ड परीक्षा में जेईई मेन रिजल्ट के टॉप दो लाख 50 हजार छात्र आवेदन करने के पात्र होते हैं। वहीं, इनके अलावा विदेशी नागरिक और प्रवासी भारतीयों को भी आईआईटी में दाखिला मिलता है लेकिन उन्हें जेईई एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होने की जरूरत नहीं होती है।