सूरत में जूनियर क्लर्क की परीक्षा देने आए छात्रों के लिए आम आदमी पार्टी ने रहने और परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने का जिम्मा उठाया
जूनियर क्लर्क की परीक्षा देने हजारों की संख्या में परीक्षार्थी सूरत पहुंचे

सुरत। जूनियर क्लर्क की परीक्षा देने हजारों की संख्या में परीक्षार्थी सूरत पहुंचे। परीक्षार्थियों को अपने परीक्षा केंद्र तक जाने में भी परेशानी हुई। लेकिन आम आदमी पार्टी की ओर से परीक्षा केंद्रों को पहुंचाने की भी व्यवस्था की गई थी।

देर रात तक आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने परीक्षार्थियों को एकत्र कर उस स्थान पर पहुंचाया जहां उनके ठहरने की व्यवस्था की गई और फिर परीक्षार्थियों को समय पर परीक्षा केंद्र पर लाने की व्यवस्था की गई। परीक्षार्थियों को रिक्शा और टेंपो बुलाकर वहां लाने की व्यवस्था की गई।
टेंपो भाड़े कर परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया
परीक्षार्थियों को समय पर परीक्षा केंद्रों पर लाना भी एक बड़ी चुनौती थी क्योंकि परीक्षार्थी विभिन्न जिलों से सूरत आए थे और वे परीक्षा केंद्र से परिचित भी नहीं थे। जितने परीक्षार्थी रात्रि विश्राम के लिए आए, उन्हें निजी वाहन बुलाकर एक-एक कर परीक्षा केंद्र पर बिठाया गया। एक ही रूट रहने वाले परीक्षार्थियों को एक ही टेंपो में एकत्रित कर पहुंचाया गया। इस तरह शिक्षार्थियों का जहां भी परीक्षा केंद्र था उन्हें वहां तक पहुंचाने का जिम्मा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उठाया।

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूरी रात छात्रों के लिए व्यवस्था करने में लगा दी और यथासंभव परीक्षार्थियों के लिए हर तरह की व्यवस्था करने की कोशिश भी की। विभिन्न स्थानों पर आए छात्रों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए भी व्यवस्था की गई। बता दे आप द्वारा कतारगाम क्षेत्र से दस बारह किलोमीटर की दूरी तक छात्रों के परीक्षा केंद्र भटार तक परीक्षार्थियों को पहुंचाने की व्यवस्था गई थी।