Gujarat

जूनियर क्लर्क पेपरलीक मामला : गुजरात एटीएस ने 30 परीक्षार्थियों को पकड़ा

आधारकार्ड, चेक, कॉल लेटर आदि लेने के बाद आरोपित सौंपते थे प्रश्नपत्र

अहमदाबाद। राज्य में 29 जनवरी को हुए जूनियर क्लर्क पेपरलीक मामले में गुजरात एटीएस ने 30 परीक्षार्थियों को पकड़ा है। इन सभी परीक्षार्थियों ने आरोपितों ने 10 से 15 लाख रुपए के चेक और ऑरिजलन डाक्यूमेंट लेकर प्रश्नपत्र दिए थे। पुलिस ने अब पेपरलीक में लाभान्वित हुए परीक्षार्थियों को रडार पर लिया गया है।

जूनियर क्लर्क की परीक्षा से पूर्व पुलिस ने वडोदरा के स्टेकवाइज टेक्नोलॉजी ऑपिऊस में छापेमारी कर मामले का पर्दाफाश किया था। इस मामले के मुख्य आरोपित भास्कर चौधरी को बताया गया है। गुजरात एटीएस ने अभी तक वडोदरा, उड़ीसा, अमदाबाद आदि जगहों से 49 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। एटीएस के पुलिस उपाधीक्षक एसएल चौधरी ने बताया कि गुरुवार को 30 परीक्षार्थियों को पकड़ा गया है। इसमें महिलाएं भी शामिल हैं। इन सभी परीक्षार्थियों ने एजेंट के पास से प्रश्नपत्र खरीदे थे। एजेंट ने इनसे कॉललेटर, ब्लैंक चेक, वास्तविक प्रमाण पत्र समेत अन्य दस्तावेज लेकर प्रश्नपत्र दिए थे।

पकड़े गए परीक्षार्थियों के नाम

ध्रुवकुमार पटेल, विजय राठवा, निमेष कोलचा, त्रिकम राठवा, सुनील यादव, हार्दिक बारिया, देवेन्द्रसजनह राठवा, प्रियंका बारिया (सभी छोटा उदेपुर), अरविंद भोहा, भावेश बारिया, राकेश डामोर, लक्ष्मण हठिला, रीना बारिया (सभी दाहोद), चेतन त्रिवेदी (गोधरा), अर्जुनसिंह चौहाण (मेहसाणा), जयदीप चौधरी (गांधीनगर), हरिओम देसाई, विपुल देसाई, निधि पटेल (साबरकांठा), आकाश पटेल, उत्सव पटेल, आकाशजशु पटेल, दीपशिखा पटेल (अरवल्ली), स्मित प्रजापति (खेडा), जीगर राम (जूनागढ़)।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button