
आईपीएल- IPL 2023 के 9वें मैच में आज केकेआर और आरसीबी की टीम कोलकाता के ईडन गॉर्डन में ( Eden Gardens, Kolkata) में आपस में भिड़ेगी। आरसीबी को अपने पहले मैच में शानदार जीत मिली है तो वहीं केकेआऱ को हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अपने घर पर खेल रही केकेआर आजके मैच हर हाल में जीतना चाहेगी। दोनों टीमों के बीच 30 मैच खेले गए हैं जिसमें 16 मैच में केकेआर तो वहीं 14 मैच में जीत मिली है। वहीं, ईडन गॉर्डन में आईपीएल के तहत अबतक कुल 77 मैच खेले गए हैं जिसमें 31 मैच वह टीम जीती है जिसने पहले बल्लेबाजी की है और साथ ही 45 मैच में उस टीम को जीत मिली है जिसने लक्ष्य का पीछा किया है।

विराट कोहली पर रहेगी नजर
कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल में शानदार शुरूआत की है. अपने पहले ही मैच में किंग कोहली ने 82 रन की पारी खेली थी। कोहली का परफॉर्मेंस केकेआऱ के खिलाफ हमेशा अच्छा रहा है। आईपीएल में केकेआर के खिलाफ विराट ने अबतक 31 मैच खेल हैं जिसमें 786 रन बनाए हैं। जिसमे एक शतक और 4 अर्धशतक भी शामिल है। केकेआर के खिलाफ कोहली का स्ट्राइक रेट 129 का रहा है। ऐसे में देखना होगा कि आजके मैच में कोहली कमाल कर पाते हैं या नहीं।

आरसीबी की संभावित प्लेइंग 11
फॉफ डुप्लेसी( कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, दिनेश कार्तिक(विकेटकीपर), शाहबाज नदीम, हर्षल पटेल, आकाशदीप, डेविड विली, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज
केकेआर की संभावित प्लेइंग 11
रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, नीतीश राणा(कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती