NationalReligion

जानिए कैसे आप कर सकते है धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात, ऐसे निकलेगी आपके नाम की पर्ची

पर्ची निकालने के लिए दिव्य दरबार में शमिल होना जरूरी

Patana News Baba Bageswerdham: जिले के नौबतपुर थाना अंतर्गत तरेत पाली मठ में बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री हनुमंत कथा कहने वाले हैं। 12 मई से कलश यात्रा से इस आयोजन की शुरुआत हो रही है और 13 मई से 17 मई तक हनुमंत कथा कही जाएगी। इस कार्यक्रम में लाखों लोगों के पहुंचने की संभावना है।

कथा में पहुंचने वाले सभी भक्तों के मन में एक ही जिज्ञासा उमड़ रही है कि आखिर धीरेन्द्र शास्त्री से उनकी मुलाकात कैसे होगी कैसे उनके नाम की पर्ची निकाली जाएगी। इन सवालों का जवाब आयोजन समिति ने दे दिया है। आयोजन समिति के अनुसार 15 मई को बागेश्वर धाम सरकार की तरफ से दिव्य दरबार लगाया जाएगा। इसी दरबार में पर्ची निकालने का कार्यक्रम होगा।

रजिस्ट्रेशन या दूसरी व्यवस्था नहीं

आयोजन समिति के अनुसार, बागेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र शास्त्री 13 से 17 मई तक हनुमंत कथा कहेंगे। इसी बीच सिर्फ एक दिन के लिए दिव्य दरबार का आयोजन 15 मई को दोपहर के 12 बजे से लेकर 3 बजे तक करेंगे। इस दिव्य दरबार में धीरेंद्र शास्त्री भीड़ में बैठे लोगों में से किसी को भी अपने पास बुला कर उससे बात करेंगे। पहले से इसके लिए कोई रजिस्ट्रेशन या दूसरी व्यवस्था नहीं है। अगर आप बाबा से मिलना चाहते हैं या पर्ची निकलवाना चाहते हैं तो आपको दिव्य दरबार में शामिल होना पड़ेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button