अतीक-अशरफ हत्याकांड के पीछे लॉरेंस का हाथ? सामने आया यह बड़ा कनेक्शन
अतीक-अशरफ की हत्या में शामिल शूटर्स ने भी गोगी गैंग से कनेक्शन की बात कबूली

लखनऊ। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस अभिरक्षा में हुई हत्याकांड के मामले में लॉरेंस विश्नोई और गोगी गैंग का कनेक्शन निकलकर सामने आ रहा है। बता दें कि अतीक-अशरफ के बाद गोगी गैंग ने तिहाड़ जेल में टिल्लू ताजपुरिया की हत्या करवाई। अतीक-अशरफ की हत्या में शामिल शूटर्स ने भी गोगी गैंग से कनेक्शन की बात कबूली थी. जिसके बाद अब मामले की जांच कर रही एसआईटी ने अपने जांच के दायरे को बढ़ा दिया है।

यह भी बात निकलकर सामने आ रही है कि गोगी गैंग से अतीक और अशरफ के हत्यरोंको ऑटोमैटिक पिस्टल मिली थी। गोगी गैंग ने ही हत्यारोपी मोहित को जिगाना पिस्टल मुहैया कराई थी, जिससे अतीक और अशरफ की हत्या की गई. बताया जा रहा है कि लॉरेंस विश्नोई गैंग से हाथ मिलाने के बाद गोगी गैंग को कई जिगाना पिस्टल्स मिली थी। अब अतीक-अशरफ हत्याकांड के गोगी गैंग कनेक्शन से जुड़े सबूत जुटाने में SIT जुट गई है।

गौरतलब है कि 15 अप्रैल की रात करीब साढ़े 10 बजे तीन शूटर्स ने कॉल्विन अस्पताल के बाहर पुलिस की मौजूदगी में अतीक और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में तीनों ही शूटर्स ने सरेंडर कर दिया था। जिनसे एसआईटी पूछताछ कर रही है. मोहित, अरुण और लवलेश तिवारी फिलहाल प्रतापगढ़ जेल में बंद हैं। एसआईटी ने तीनों को रिमांड पर लेकर भी पूछताछ की है. एसआईटी हत्या का मोटिव क्या था यह जानने में जुटी है।