EntertainmentGujaratReligion

Gujarat: द केरला स्टोरी फिल्म को कर मुक्त करने के लिए विधायक मैदान में उतरे

राजकोट पश्चिम की विधायक डॉ दर्शिता शाह और रमेश टिलाला ने की मांग

अहमदाबाद। द केरला स्टोरी ( The Kerala Story ) फिल्म को गुजरात ( Gujarat ) में कर मुक्त करने की मांग उठने लगी है। राजकोट ( Rajkot) के दो विधायकों ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र लिखने की बात कही है। दूसरी ओर जूनागढ़ ( Junagadh) के विधायक संजय कोरडिया ( Sanjay Kardiya) और सांसद राजेश चुडास्मा ( Rajesh Chudasma ) ने लोगों को यह फिल्म निशुल्क दिखाने की घोषणा की है।

राजकोट पश्चिम की विधायक डॉ दर्शिता शाह ( Dr. Darshata Shah )और राजकोट दक्षिण के विधायक रमेश टिलाला (Ramesh Tilaka) ने मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ( Bhupendra Patel CM ) को पत्र लिखकर दी केरला स्टोरी को कर मुक्त करने की मांग की है। राष्ट्रीय चिंतन मंच के प्रमुख ने भी फिल्म को कर मुक्त करने की मांग की है। डॉ दर्शिता शाह ने कहा कि लव जेहाद रोकने के लिए इस फिल्म को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। शाह ने कहा कि बड़ी संख्या में माता-पिता और बेटियों को यह फिल्म देखनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने राज्य सरकार को फिल्म कर मुक्त करने की गुहार लगाई है।

यह फिल्म सत्य घटनाओं पर आधारित है। इसमें 25000 से अधिक हिन्दू बेटियों को लव जेहाद में फंसाया गया है। इनका शोषण किया गया। आतंकवाद पर अंकुश लगाने के लिए युवतियों में जागरूकता के लिए यह फिल्म अधिक से अधिक युवतियों को दिखाने की जरूरत है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री से इस फिल्म को कर मुक्त करने की मांग की है। दूसरी और राजकोट दक्षिण के विधायक रमेश टिलाला ने भी फिल्म को कर मुक्त करने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि गुजरात में पाटीदार समाज बड़ी संख्या में बसता है। उन्होंने कहा कि युवतियों को जागरूक करने के लिए खोडलधाम की ओर से भी फिल्म दखाने का आयोजन किया गया है। टिलाला ने कहा कि बड़ी संख्या में कम उम्र की युवतियां लव जेहाद में फंसती है। इससे बचाव के लिए पुलिस और प्रशासन भी जागरूकता करता है। ऐसे में सरकार को इस फिल्म को कर मुक्त करना चाहिए जिससे अधिक से अधिक लोगों तक इस फिल्म के जरिए जाकरूकता फैले।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button