सूरत के इस क्षेत्र में बंद पड़े घरों में खुलेआम चल रहे हैं थे शराब के अड्डे
पुलिस ने 11000 की शराब और 2.25 लाख जब्त किए गए

सूरत- डिंडोली में बंद घरों में दारू खुलेआम इस तरीके से बिक रहा है जैसे इसकी अनुमति खुद डिंडोली पुलिस ने दे रखी हो। डिंडोली पुलिस की यह पोल स्टेट विजिलेंस ने खोली है। गौरतलब है कि डिंडोली में 100 से अधिक छोटे-बड़े शराब के ठेके चल रहे हैं। जिससे 11000 की शराब और 2.25 लाख जब्त किए गए। सबसे सबसे बड़ा सवाल यह है कि डिंडोली में इस तरह खुलेआम 100 से भी अधिक छोटे-मोटे दारू के अड्डे चल रहे हैं लेकिन डिंडोली पुलिस को इस बारे में पता कैसे नही चला यह सवाल भी अपने आप में पुलिस को सवालों के घेरे में खड़ा करता है।

इन लोगों की हुई गिरफ्तारी
राज्य निगरानी प्रकोष्ठ द्वारा मौके से (1) श्यामराव भवराव पाटिल (2) राजेंद्रबाई कैलाशभाई पाटिल वर्ष 47 (3) मिलनशंकर शिंदे, वर्ष 21 (4) ऋषिकेश उर्फ विक्की ज्ञानेश्वर अहीर वर्ष 22 (5) दिगंबर (6) बेबीबेन उर्फ शंकर अन्ना शिंदे (7) भूपेंद्र मुरलीधर सोनवणे को गिरफ्तार किया गया। बता दे कि इससे पहले राज्य निगरानी प्रकोष्ठ द्वारा उधना में छापेमारी की गयी थी।