IPL में आज LSG vs SRH आमने – सामने, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा

आईपीएल- IPL 2023 के 10वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में हैदराबाद की टीम अपना खाता खोलना चाहेगी। वहीं लखनऊ की टीम सीएसके से मिली हार के बाद जीत की लय वापस पाने के इरादे से उतरेगी। इस मैच की पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड रिकॉर्ड और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी के लिए इस खबर को आगे जरूर पढ़ें।

लखनऊ और हैदराबाद के बीच इससे पहले सिर्फ एक ही मुकाबला हुआ है। यह मुकाबला पिछले सीजन यानी आईपीएल 2022 में खेला गया था। उस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रनों से मात दी थी। इस सीजन लखनऊ की टीम ने जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आगाज किया था। उसके बाद टीम सीएसके के खिलाफ दूसरे मैच में हार गई थी। वहीं सनराइजर्स ने एक ही मैच खेला है जिसमें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उसे 72 रनें सो करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

आज की संभावित प्लेइंग 11
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), काइल मायर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, रवि बिश्नोई, मार्क वुड, जयदेव उनादकट/यश ठाकुर, आवेश खान
SRH:-
अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स/हेनरिक क्लासेन, मार्को यानसन/आदिल रशीद, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन