
वडोदरा। वडोदरा ( Vadodara ) की एमएस यूनिवर्सिटी ( Maharaja Sayajirao University Of Vadodara) एक बार फिर विवादों में है। बता दे कि हाल ही में हुई तलाटी परीक्षा में 123 अभ्यर्थियों के Thumb impression नहीं लिए जाने की बात सामने आने के बाद हंगामा मच गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पॉलीटेक्निक यूनिट के 8वें ब्लॉक में इस तरह की गंभीर लापरवाही सामने आई है। बहरहाल कलेक्टर अतुल गोरे ( Atul Gore Collector) ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

वडोदरा की एम.एस यूनिवर्सिटी कई बार विवादों में रही है। हालांकि इस बार जो विवाद सामने आया है वह वाकई चौंकाने वाला है। हाल ही में तलाटी परीक्षा हुई थी। जिसमे सावधानी और सुरक्षा को लेकर सभी परीक्षार्थियों के अंगूठे के निशान लेने का फैसला किया गया था। हालांकि पॉलीटेक्निक इकाई के 8वें ब्लॉक में इस तरह की कवायद नहीं होने से कई सवाल उठे हैं।
कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
पॉलीटेक्निक यूनिट के 8वें ब्लॉक में हुई तलाटी परीक्षा में 123 अभ्यर्थियों के अंगूठे के निशान नहीं लिए जाने का खुलासा होने के बाद कई सवाल उठे हैं। प्रत्याशियों के अंगूठे के निशान क्यों नहीं लिए गए, यह एक बड़ा सवाल बन गया है। इस दिशा में यह भी आशंका जताई जा रही है कि डमी अभ्यर्थियों को परीक्षा देने की कोशिश की गई है। साथ ही परीक्षा कक्ष के सीसीटीवी के आधार अभ्यर्थियों का क्रास वेरिफिकेशन किया जाएगा। गौरतलब है कि कलेक्टर अतुल गोरे ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।