Sports

IPL: MI VS GT का मुकाबला आज, जानिए अर्जुन तेंदुलकर को मिलेगा आज मौका

अर्जुन तेंदुलकर ने पंजाब किंग्‍स के खिलाफ एक ही ओवर में दे दिए थे 31 रन

आईपीएल। आईपीएल 2023 में आज एक बेहद अहम मुकाबला खेला जाएगा। रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली और पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस का मैच हार्दिक पांड्या की कप्‍तानी वाली गुजरात टाइटंस से होने जा रहा है। गुजरात टाइटंस ने जहां अपने पहले ही सीजन में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था, वहीं इस साल भी टीम अभी तक अच्‍छा प्रदर्शन कर रही है। रोहित शर्मा की टक्‍कर आज उस खिलाड़ी से होगी, जो इससे पहले रोहित की कप्‍तानी में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहा था और अब उनके सामने है। अभी तक इस साल जहां गुजरात टाइटंस अच्‍छा खेल दिखा रही है, वहीं मुंबई इंडियंस के लिए ये सीजन मिलाजुला रहा है। प्‍लेऑफ की रेस रोचक हो रही है, इसलिए कोई भी टीम कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। इस बीच आज रोहित शर्मा के सामने सबसे बड़ा सवाल यही होगा कि क्‍या अर्जुन तेंदुलकर को प्‍लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी। साथ ही पूरी टीम का कॉबिनेशन कैसा रहने वाला है।

अर्जुन तेंदुलकर ने पंजाब किंग्‍स के खिलाफ एक ही ओवर में दे दिए थे 31 रन

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर ने आईपीएल में इसी साल अपना डेब्‍यू किया और पहले दो मैचों में उनका प्रदर्शन भी ठीकठाक ही रहा था, लेकिन अपने तीसरे ही मुकाबले में वे ऐसा कुछ कर बैठे, जो अभी तक मुंबई इंडियंस के किसी भी गेंदबाज ने नहीं किया था। पंजाब किंग्‍स के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में अर्जुन तेंदुलकर के दो ओवर तो ठीक गए, लेकिन तीसरे ओवर में उन्‍होंने 31 रन खर्च कर दिए। अर्जुन तेंदुलकर ने प्रभसिमरन सिंह को आउट किया, लेकिन इसके बाद हरप्रीत भाटिया और सैम करन ने उनकी गेंदों पर जमकर धुनाई की।

इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ था कि मुंबई इंडियंस के किसी भी गेंदबाज ने इतने रन एक ही ओवर में खर्च किए हों। यही वो ओवर था, जहां से मैच से रुख बदल गया और जो पंजाब किंग्‍स की टीम कुछ दबाव में महसूस कर रही थी, वो खुलकर खेलने लगी और नतीजा ये हुआ कि मुंबई इंडियंस ने ये मैच गवां दिया। अब रोहित शर्मा के सामने सबसे बड़ा सवाल यही होगा कि क्‍या आज गुजरात टाइटंस के सामने उन्‍हें मैदान पर उतारा जाए या फिर किसी दूसरे खिलाड़ी को मौका दिया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button