
सूरत के पूर्व विधानसभा विधायक अरविंद राणा (MLA Arvind Rana) ने सूरत नगर निगम (Surat Municipal Corporation) को पत्र लिखकर बड़ी मांग की है। सूरत (Surat) के टोरेंट पावर (Torrent Power) स्टेशन का 7 करोड़ का टैक्स बकाया बताकर उन्होंने नगर पालिका को पत्र लिखकर टोरेंट पावर के सभी सब स्टेशनों को सील करने की मांग की है। 7 करोड़ की बकाया राशि का भुगतान नहीं किए जाने के बावजूद नरम रवैया दिखाना सर्वथा अनुचित है।
टोरेंट पावर कंपनी का 10 साल का टैक्स बकाया
सूरत (Surat)में, टोरेंट पावर कंपनी शहर के कई क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति करती है और इसके सब स्टेशन अलग-अलग क्षेत्रों में आते हैं, टोरेंट पावर कंपनी को हर साल सूरत नगर पालिका को कर देना पड़ता है, लेकिन टोरेंट पावर कंपनी ने नगरपालिका कर का भुगतान पिछले 10 सालों से नहीं किया है । टोरेंट पावर कंपनी पर सूरत नगर पालिका (Surat Municipal Corporation) का सात करोड़ से ज्यादा का टैक्स बकाया है।
विधायक अरविंद राणा ने मनपा को लिखा पत्र
सूरत विधानसभा के पूर्व विधायक अरविंद राणा ने टोरेंट पावर कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को लेकर पत्र लिखा। विधायक की चिट्ठी उस समय बम बनकर निकली जब उन्हें टोरेंट पावर कंपनी की मनमानी और बकाया टैक्स की जानकारी मिली। विधायक अरविंद राणा ने सूरत नगर पालिका को पत्र लिखकर टोरेंट पावर कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई व कदम उठाने का सुझाव दिया है।