बंगाल में कुदरत का कहर! आकाशीय बिजली गिरने से 14 लोगों की मौत
5 जिलों में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर कम से कम 14 लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल। पश्चिम बंगाल के 5 जिलों में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी। गुरुवार शाम कोलकाता, हावड़ा, उत्तर 24 परगना, पुरबा बर्धमान और मुर्शिदाबाद समेत दक्षिण बंगाल के कई जिलों में बिजली गिरने के साथ आंधी आई। पश्चिम बंगाल आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बिजली गिरने से ईस्ट बर्धमान जिले में 4 और मुर्शिदाबाद तथा उत्तर 24 परगना में 2-2 लोगों की मौत हो गई।

पश्चिम बंगाल के पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पश्चिम मिदनापुर और हावड़ा ग्रामीण जिलों से 6 और लोगों की मौत की सूचना मिली है। एक अधिकारी ने कहा, ‘पश्चिम मिदनापुर और हावड़ा ग्रामीण से तीन-तीन लोगों की मौत की खबर है.’ अधिकारियों के अनुसार, पीड़ित ज्यादातर किसान थे जो कृषि क्षेत्रों में काम करते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के एक अधिकारी ने कहा कि अलीपुर में सबसे अधिक 79 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं।
मौसम विभाग ने चेतावनी
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार वर्तमान में पाकिस्तान और उसके आसपास के क्षेत्रों में हवा के ऊपरी भाग में एक पश्चिमी विक्षोभ चक्रवात के रूप में बना हुआ है। पश्चिमी विदर्भ से लेकर कर्नाटक तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में भी एक चक्रवात बना हुआ है। इसके कारण निचले स्तर पर हवाओं का रुख दक्षिणी एवं दक्षिण-पूर्वी बना हुआ है, जबकि लगभग तीन किलोमीटर की ऊंचाई पर हवा की दिशा पश्चिमी एवं दक्षिण-पश्चिमी बनी है. हवाओं के साथ अरब सागर एवं बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है. इस वजह से मौसम का का मिजाज अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही बने रहने की संभावना है।