विराट से पंगा लेने वाले नवीन को इंस्टाग्राम पर दी जा रही है गालियां, कमेंट बॉक्स करना पड़ा बंद
विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच हुआ था झगड़ा

आईपीएल। बीती 1 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच खेले गए मुकाबले में बेंगलुरु ने लखनऊ को 18 रनों से मात दी लेकिन इस मैच में खेल से ज्यादा चर्चा विराट कोहली और naveen-ul-haq और गौतम गंभीर के झगड़े की रही। बता दे इस पूरे मैच में विराट कोहली ने खूब अग्रेशन दिखाया इस वजह से पूरे मैच का पारा गर्म रहा। सबसे पहले तो विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच विवाद हुआ उसके बाद गंभीर और विराट भीड़ गए। जिसके बाद खूब हंगामा हुआ।

जब खिलाड़ी मैच खत्म होने के बाद हाथ मिलाने की औपचारिकता कर रहे थे उस समय naveen-ul-haq और विराट कोहली के बीच फिर से बहस होने लगी इसके बाद ऐसा लगा मानों naveen-ul-haq ने विराट का हाथ चटक लिया हो जिसके बाद विराट फैंस इतना गुस्सा हो गए कि naveen-ul-haq के इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाकर कमेंट बॉक्स में गंदी गालियां देना शुरू कर दिया अब तक naveen-ul-haq को लाखों गालियां मिल चुकी है जिसके कारण उन्हें अपना कमेंट बॉक्स बंद करना पड़ा।