
नवसारी। नवसारी के सरकारी स्कूल में बच्चों को परोसे जाने वाले दाल-चावल से छिपकली निकलने के बाद खलबली मच गई, डीपीओ ने दिया जांच का आदेश
चिखली तहसील के पीपल गभान गांव के गांधी फलिया के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में मध्याह्न भोजन योजना के तहत तैयार किए गए दाल-चावल को जब छात्रों को परोसा गया तो उसमें से छिपकली निकली। हलांकि, स्कूल ने तुरंत छात्रों को टाइम इंडिकेटर का इस्तेमाल कर खाना खाने और परोसने से रोक दिया।
जिला प्राथमिक अधिकारी डॉ. भागीरथ सिंह परमार ने इस घटना को संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच सौंप दी है।