
राजपीपला/अहमदाबाद। नर्मदा जिले के राजपीपला स्थित रेंगण घाट के समीप नर्मदा नदी में डूब रहे 6 लोगों को बचा लिया गया। सभी एक ही परिवार के सदस्य थे और नर्मदा नदी की उत्तरवाहिनी परिक्रमा के लिए नांव से नदी पार कर रहे थे। नांव में सवार लोगों के पास लाइफ सेविंग जैकेट भी नहीं थे, कि अचानक नांव पलट गई।

चैत्र महीने में उत्तरवाहिनी नर्मदा नदी की परिक्रमा का विशेष महत्व है। पिछले एक महीने स परिक्रमा किया जा रहा है। एक महीने के दौरान करीब 10 लाख लोगों ने परिक्रमा पूरी की है। परिक्रमा में अभी दो दिन बाकी है। बुधवार को परिक्रमा कर रही एक नांव अचानक पलट गई। इससे नांव में सवार 5 महिलाएं और 1 पुरुष डूबने लगे। डूब रहे लोगों की बचाओ-बचाओ की आवाज सुनकर नदी में पहले से तैनात एनडीआरएफ की टीम लाइफ सेविंग जैकेट के साथ फास्ट बोट के जरिए डूब रहे लोगों के पास समय रहते पहुंच गई। सभी को बचा लिया गया।

बचाए गए लोगों में सूरत के मोटा वराछा राजहंस सोसायटी की मधुबेन गोदाणी (55), रेखाबेन गोदाणी (45), वसुबेन गोदाणी (20), अस्मिताबेन गोदाणी (40), दिशाबेन बलडिया (23) समेत एक पुरूष शामिल हैं। यह पूरा परिवार एक ही ग्रुप में परिक्रमा के लिए आया था।