उधना में फ्रेट कॉरिडोर के तहत बन रहा है रेलवे स्टेशन, मुसाफिरों को तेज यात्रा का मिलेगा लाभ
प्लेटफॉर्म की लंबाई मालगाड़ी के 50 डिब्बों के बराबर होगी

सुरत- वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC) के तहत नेयोल के पास वेडचा गांव में जमीन से 8 मीटर की ऊंचाई पर 4 किमी लंबा एक रिकॉर्ड तोड़ स्टेशन बन रहा है, जिसे न्यू उधना फ्रेट स्टेशन कहा जाएगा। जिसकी जमीन भराई हो चुकी है। और अब ट्रैक बिछाया जाएगा। बता दे यहां 2 प्लेटफॉर्म- 2 लूप लाइन होंगी, जिनके बीच अप-डाउन मेन लाइन होगी। लूप लाइन पर मालगाड़ियों का ठहराव होगा। तो वही प्लेटफॉर्म की लंबाई मालगाड़ी के 50 डिब्बों के बराबर होगी।

इसके अलावा पास में 4 किलोमीटर का यार्ड भी बनाया जा रहा है, जिसमें भारतीय रेल की पटरी से आने वाली मालगाड़ियों को जगह दी जाएगी। सारोली के पास रंगवधूत मंदिर के पास बन रहे मालवाहक स्टेशन को एप्रोच रोड से जोड़ेगी। जिससे 48 टायरों के बड़े ट्रक आसानी से आ-जा सकेंगे, जो मौजूदा उधना यार्ड में संभव नहीं है। यहां एक साथ 250 ट्रकों की लोडिंग और अनलोडिंग की जा सकती है। जानकारी के लिए बता दे यह काम 1 साल में पूरा हो जाएगा। साथ ही यह स्टेशन सूरत को लॉजिस्टिक हब बनाएगा।