Nitesh Pandey Death: नहीं रहे ‘अनुपमा’ के ‘धीरज कपूर’ नितेश पांडे

टेलिविजन और फिल्मों की दुनिया के फेमस कलाकार नितेश पांडे (Nitesh Pandey)अब हमारे बीच नहीं रहे। शूटिंग सेट पर कल की रात उनके लिए आखिरी रात बन गई। नितेश पांडे इगतपुरी में शूटिंग कर रहे थे और तभी कार्डिएक अरेस्ट की वजह से उनकी जान चली गई।
वह काफी पॉपुलर रहे हैं। फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में वह शाहरुख खान के असिस्टेंट के रोल में नजर आए थे। वहीं, दिशा परमार और नकुल मेहता स्टार शो ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यार’ में भी वह अहम भूमिका में नजर आए थे।
नितेश पांडे ने साल 1995 से टीवी की दुनिया में काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने ‘तेजस’, ‘साया’, ‘मंजिलें अपनी अपनी’, ‘जुस्तजू’, ‘हम लड़कियां’, ‘सुनैना’, ‘कुछ तो लोग कहेंगे’, ‘एक रिश्ता साझेदारी का’, ‘महाराजा की जय हो’, ‘हीरो-गायब मोड ऑन’ करने के साथ-साथ ‘अनुपमा’ में धीरज कपूर के रोल में दिखाई दे रहे थे। इसके अलावा इन्होंने ‘बधाई दो’, ‘मदारी’, ‘दबंग 2’ जैसी फिल्मों में भी काम किया था।