
रेल में यात्रा करने वालें यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है। यदि आप रेल यात्रा करने के शौकीन हैं या कहीं रेल यात्रा पर जा रहे हैं तो रेलवे ने बड़ा झटका दिया है। दरअसल IRCTC ने ट्रेन में मिलने वाले खाने-पीने के सामान के भाव बढ़ा दिए हैं और अब यात्रा के दौरान लोगों को महंगा खाना मिलेगा। मिली जानकारी के मुताबिक IRCTC ने रेल में मिलने वाले खाने के सामान के भाव में 2 से लेकर 25 रुपए तक की बढ़ोतरी कर दी है। खाने पीने में कीमतों में यह बढ़ोतरी फिलहाल पूर्व मध्य रेलवे से जाने वाली ट्रेनों के लिए ही किया गया है।

IRCTC के क्षेत्रीय महाप्रबंधक राजेश कुमार के मुताबिक खाने की क्वालिटी और क्वांटिटी दोनों में सुधार किया गया है। ट्रेन में रोटी, डोसा, दाल, गुलाब जामुन और सैंडविच जैसे सभी फूड आइटम ज्यादा कीमत में मिलेंगे। IRCTC ने स्टेशन पर फूड स्टॉल पर मिलने वाली चीजों के दाम में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया है। केवल पेंट्रीकार से मिलने वाले खाने की सामग्री के दाम में बढ़ोतरी की है।