Gujaratअहमदाबाद

146वीं रथयात्रा 20 को, भगवान के सोनावेश को देखने उमड़े श्रद्धालु

नए रथ पर पहली बार सवार होंगे भगवान जगन्नाथ, तीनों रथों की प्रतिष्ठा विधि व पूजन सम्पन्न


-नए रथ पर पहली बार सवार होंगे भगवान जगन्नाथ, तीनों रथों की प्रतिष्ठा विधि व पूजन सम्पन्न
-सुबह 4 बजे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे मंगला आरती

अहमदाबाद। भगवान जगन्नाथ की 146वीं रथयात्रा मंगलवार को विधि-विधान और उत्साह के साथ निकाली जाएगी। इस बार भगवान जगन्नाथ नए लूक में देखने को मिलेंगे। रथयात्रा से पूर्व सोमवार को जमालपुर स्थित जगन्नाथ मंदिर में नए तीनों रथों की प्रतिष्ठा विधि और पूजन की गई। बैंडबाजा और आदिवासी नृत्य के साथ रथ का भव्य स्वागत किया गया। रथयात्रा से पूर्व सोमवार को भगवान को सोनावेश धारण कराया गया। सोने के आभूषणों से शृंगारित किया गया। यह सोनावेश मयूर डिजाइन का बनाया गया है। भगवान जगन्नाथ के सोनावेश दर्शन करने के लिए मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इस बार 72 वर्ष पुराने रथ को जगन्नाथपुरी की तरह लूक दिया गया है।

आषाढी दूज यानी मंगलवार को अहमदाबाद में 146वीं रथयात्रा निकाली जाएगी। प्रशासन ने इसकी जमकर तैयारी की है। इसके पूर्व सोमवार को रथयात्रा रूट पर रिहर्सल भी किया गया। मंगलवार को सुबह 4 बजे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगला आरती करेंगे। इसके बाद महाभोग लगाया जाएगा। सुबह मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल पाहिंद विधि करेंगे। इसके बाद रथयात्रा की शुरुआत कराई जाएगी। रथयात्रा में 18 गजराज, 101 ट्रक, 30 अखाड़ा, 18 भजन मंडली, 3 बैंडबाजा साथ रहेंगे। इसके अलावा साधु-संतों और भक्तों के साथ 1000 से 1200 खलासी शामिल होंगे। रथयात्रा रूट पर 30,000 किलो मूंग, 500 किलो जामुन, 500 किलो आम, 400 किलो ककड़ी और अनार का प्रसाद बांटा जाएगा।
लाखों लोगों की मौजूदगी में निकलने वाली रथयात्रा को लेकर प्रशासन ने चाक-चौबंद तैयारी की है। सोमवार को पुलिस ने रथयात्रा रूट पर मेगा रिहर्सल किया। रथयात्रा में इस बार तकनीक का भी भरपूर इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें थ्रीडी मैपिंग वर्चुअल रियालिटी एनालिसिस और हवाई सर्वेलेन्स इसमें मुख्य रूप से शामिल है। साथ ही 300 से अधिक ड्रोन कैमरा के जरिए सम्पूर्ण रथयात्रा पर निगाहबानी की जाएगी। ड्रोन गन का भी इस्तेमाल किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button