सूरत की मेटास एडवेंटिस्ट स्कूल के खिलाफ अभिभावकों का प्रदर्शन
अभिभावको ने शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे और विरोध दर्ज कराया

सूरत। शहर के अठवागेट स्थित मेटास एडवेंटिस्ट स्कूल के छात्रों के अभिभावकों ने आज स्कूल के खिलाफ मोर्चा निकाला। बड़ी संख्या में जुटे अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि बच्चों को फीस या चंदे के लिए परेशान किया जाता है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अथवागेट के पास मेटास एडवेंटिस्ट स्कूल के छात्रों के माता-पिता आज सुबह एकत्र हुए और स्कूल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। अभिभावकों ने नारेबाजी की और शिकायत की कि कई बच्चों को स्कूल से निकाल दिया गया है और कई छात्रों का परिणाम रोक दिया गया है. इतना ही नहीं, गणवेश वाले अभिभावक व छात्र हाथ में बैनर लेकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे और विरोध दर्ज कराया।