PM मोदी ने AIIMS-गुवाहाटी का किया उद्घाटन, AIIMS संग असम को 14,300 करोड़ की योजनाओं की सौगात
प्रधानमंत्री ने 1120 करोड़ रुपये की लागत से तैयार गुवाहाटी एम्स का लोकार्पण किया

असम। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी असम के वसंत उत्सव ‘रोंगाली बिहू’ के पहले दिन शुक्रवार को, एक दिवसीय यात्रा पर गुवाहाटी पहुंचे। गुवाहाटी एयरपोर्ट पर राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी की। उन्होंने यहां 14,300 करोड़ रुपये की लगात की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने 1120 करोड़ रुपये की लागत से तैयार गुवाहाटी एम्स का लोकार्पण किया, जिसकी आधारशिला उन्होंने मई 2017 में रखी थी।

इसके अलावा उन्होंने 500 बेड वाले 3 चिकित्सा महाविद्याालयों नलबाड़ी मेडिकल कॉलेज, नागांव मेडिकल कॉलेज और कोकराझार मेडिकल कॉलेज को भी असम की जनता को समर्पित किया। उन्होंने गुवाहाटी से ही वर्चुअली इन मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण किया। गुवाहाटी एम्स का निर्माण कामरूप (ग्रामीण) जिले के चांगसारी में हुआ है। यह पूर्वोत्तर का पहला अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान है, जिसे पीएम मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया। गुवाहाटी एम्स 150 बेड की क्षमता के साथ आज से काम करना शुरू कर देगा।
मोदी ने असम एडवांस्ड हेल्थकेयर इनोवेशन इंस्टीट्यूट की नींव रखी
गुवाहाटी एम्स के कार्यकारी निदेशक अशोक पुराणिक ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पेशेंट केयर सर्विस पिछले साल अगस्त से टेलीमेडिसिन के साथ शुरू हुई थी और स्थानीय निवासियों के लिए सीमित ओपीडी सितंबर में शुरू हुई थी। गुवाहाटी एम्स के अधिकांश क्लिनिकल विभाग कार्य कर रहे हैं और ओपीडी प्रति दिन औसतन 150 रोगियों को संभाल रहा है। उन्होंने कहा कि गुवाहाटी एम्स में फिलहाल मिलने वाली सेवाओं में डे केयर, फार्मेसी, प्रयोगशाला सुविधाएं और रेडियोलॉजिकल जांच शामिल हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने असम एडवांस्ड हेल्थकेयर इनोवेशन इंस्टीट्यूट की नींव भी रखी।