Gujarat

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में 12 मई को गांधीनगर में मनेगा अमृत आवासोत्सव

पीएम आवास योजना अंतर्गत 1946 करोड़ रुपए के 42 हजार से अधिक आवासों का लोकार्पण, भूमिपूजन और गृह प्रवेश

-शहरी क्षेत्र के 7113 आवासों, ग्रामीण क्षेत्र के 12000 आवासों का होगा लोकार्पण

गांधीनगर/अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 मई को गांधीनगर के महात्मा मंदिर में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी और ग्रामीण) के लाभार्थियों के लिए 1946 करोड़ रुपए के खर्च से आवासों का लोकार्पण, भूमिपूजन और गृह प्रवेश कराएंगे। इस अमृत आवासोत्सव कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, कृषि व ग्रामीण आवास मंत्री राघवजी पटेल समेत अन्य मंत्री मौजूद रहेंगे।

कार्यक्रम में पीएम आवास योजना शहरी के तहत 7113 आवासों का लोकार्पण, 4331 आवासों का भूमिपूजन और 18997 आवासों का गृह प्रवेश कराया जाएगा। इसके अलावा पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत 232 तहसीलों के 3740 गांवों में 12000 आवासों का लोकार्पण कराया जाएगा। पीएम आवास योजना के तहत कुल 1946 करोड़ रुपए के खर्च से 42441 आवासों का लोकार्पण, भूमिपूजन और गृह प्रवेश कराया जाएगा।

कार्यक्रम में शहरी और ग्रामीण योजना के 7 लाभार्थियों को उनके घर की चाबी दी जाएगी। पीएम मोदी वीडियो लिंक के जरिए लाभार्थियों से संवाद करेंगे। इसके बाद वे कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे। कार्यक्रम के दौरान पीएम आवास योजना शहरी व ग्रामीण पर संक्षिप्त फिल्म भी प्रदर्शित की जाएगी।

7000 लाभार्थी सीधे और वर्चुअल हजारों लोग जुड़ेंगे

गांधीनगर के महात्मा मंदिर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शहरी क्षेत्र के 4000 और ग्रामीण क्षेत्र के 3000 मिलाकर कुल 7000 लाभार्थी इसमें मौजूद रहेंगे। इसके अलावा महानगरों, नगर पालिकाओं समेत गांवों के लाभार्थी चयनित स्थान से वर्चुअली कार्यक्रम में शामिल होंगे। लगभग 3900 प्रोजेक्ट स्थलों (शहरी और ग्रामीण) पर बीआईएसएजी के जरिए कनेक्टिविटी की कार्यवाही की जाएगी। सभी स्थलों पर तोरण-रंगोली, फूल से सजावट, पौधरोपण, महिलाओं के जरिए कलशविधि और पूजा, स्थानीय लोकगीतओं और लोकनृत्यों का आयोजन किया जाएगा।

साथ ही इस कार्यक्रम में नागरिक पर्यावरण के लिए जीवनशैली निर्धारित फॉर्मेट में प्रतिज्ञा लेंगे। सभी स्थलों पर सांसद, विधायक, मेयर, पूर्व टीपी/डीपी सदस्य, प्रमुख आदि गणमान्य भी मौजूद रहेंगे। पीएम आवास योजना अंतर्गत गुजरात में अभी तक 11.56 लाख आवासों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इसमें शहरी क्षेत्र में 7.50 लाख और गांवों में 4.06 लाख से अधिक आवास बनाए जा चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button