सूरत

Surat: मन की बात कार्यक्रम में नीतीश भारद्वाज ने बताया कैसे बने थे महाभारत के श्रीकृष्ण

शाकाहारी बॉडी बिल्डर भारतसिंह वालिया ने बताया स्वास्थ्य का राज

-सूरत के इंडौर स्टेडियम में हिन्दुस्थान समाचार के मीडिया पार्टनर के तहत हुआ आयोजन

-शाकाहारी बॉडी बिल्डर भारतसिंह वालिया ने बताया स्वास्थ्य का राज

सूरत। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड पर सूरत के अठवालाइन्स स्थित इनडोर स्टेडियम में आयोजन किया गया। स्कूली बच्चों से लेकर सेना के पूर्व सैनिकों समेत विभिन्न समाज के लोगों की मौजूदगी में लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात बड़े स्क्रीन पर सुनी। कार्यक्रम में बहुभाषी न्यूज एजेंसी हिन्दुस्थान समाचार मीडिया पार्टनर था। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रसेना की ओर से किया गया।

महाभारत के श्रीकृष्ण फेम नीतीश भारद्वाज ने कार्यक्रम के शुरुआत में परिवार से मिले संस्कारों का जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा कि घर में ही जो माहौल मिला उससे वे महाभारत के इतने बड़े किरदान को निभा पाए। यह माता भगवती की साक्षात कृपा थी जिससे उनके जीवन में सैकड़ों किरदारों के बीच यह एक अमिट किरदार बन गया। महाभारत के श्रीकृष्ण के किरदार के कारण ही उनकी पहचान बनी। इस अवसर पर शाकाहारी बॉडी बिल्डर भारतसिंह वालिया ने अपने स्वास्थ्य का राज बताया। उन्होंने कहा कि वे क्षत्रिय समाज से आते हैं, जहां मांसहारी होना आम बात है। लेकिन इसके विपरीत शकाहार में भी वह सारे तत्व हैं जिससे शरीर को मजबूत और स्वस्थ्य रखा जा सकता है।

आयोजन में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि के अलावा बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक उपलब्ध रहे। राष्ट्र सेना के अध्यक्ष विनोद जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात में जहां सकारात्मकता और जीवन को प्रेरणा देने वाली बातें होती हैं, इसके लिए स्कूली बच्चों से लेकर समाज के हर वर्ग को एक जगह एकत्रित कर इस कार्यक्रम को सुनने का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के इस 100वें एपिसोड का सूरत का इंडोर स्टेडियम में साक्षी रहा जिसमें लोगों ने बड़े स्क्रीन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात सुनी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button