सूरत में रिक्शे में यात्रियों के मोबाइल फोन चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा
पुलिस ने आरोपियों के पास से लाखों का मुद्दा माल किया जब्त

सूरत। शहर के अलग-अलग इलाकों में यात्रियों को रिक्शा चालक व यात्री बताकर ठगी करने और रिक्शा में सवार यात्रियों से उनके मोबाइल फोन व नकदी चोरी करने की लगातार घटनाएं हो रही हैं। अब पांडेसरा पुलिस ने एक रिक्शा गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लाखों रुपये की नकदी जब्त की है। एच-डिवीजन को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा रिक्शा में यात्रियों की जासूसी कर मोबाइल फोन और नकद रुपये की चोरी का पता लगाने का निर्देश दिया गया था, जिसको लेकर पांडेसरा पुलिस जांच कर रही थी।

इसी दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी रजक उर्फ राजू इब्राहिम खान पठान, धर्मेश उर्फ कालो उर्फ हनीरसिंह मुन्नाभाई राठौड़ व इमराम उर्फ रिहान इब्राहिम खान पठान को पांडेसरा भेस्तान सिद्धार्थनगर नहर से गिरफ्तार कर चोरी के 07 मोबाइल व एक ऑटो रिक्शा बरामद किया गया है। साथ ही उनके पास से कुल 1.36 लाख रुपये मुद्दा माल भी जब्त किया गया है।