सूरत में भिखारी के वेश में चोरी करने वाली महिलाओं की गैंग को पुलिस ने पकड़ा, ऐसे करती थी चोरी
अंतरराज्यीय जिलों में चोरी करती थी यह महिलाएं

सूरत- पुलिस ने कंजर (सलात) गिरोह की 6 महिलाओं को पकड़ा है जो अंतरराज्यीय जिलों में चोरी करती हैं और उनका आपराधिक इतिहास रहा है। सूरत ग्रामीण जिले के बारडोली शहर और कडोदरा जीआईडीसी पुलिस की एक टीम ने समन्वय से 6 महिलाओं को गिरफ्तार किया और कुछ ही घंटों में एक अपराध को सुलझा लिया। पुलिस ने बताया इन महिलाओं का आपराधिक इतिहास रहा है। इस मामले में पुलिस ने गैंग को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।

सूरत जिले के बारडोली स्टेशन रोड स्थित एक दुकान से छह महिलाएं दुकानदार से भीख मांगने के बहाने 9.16 लाख रुपये नकद और विदेश भेजे जाने वाले कपड़े चुरा कर फरार हो गई। उधर, दुकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस का काफिला मौके पर पहुंच गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली कि महिलाओं का यह गिरोह कड़ोदरा चार रोड की तरफ गया हुआ है।
बारडोली स्थित दुकान से चोरी हुए 9.16 लाख रुपये बरामद हुए
लिहाजा बारडोली नगर पुलिस ने कडोदरा जीआईडीसी पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। लिहाजा कड़ोदरा जीआईडीसी पुलिस की टीम ने बारडोली रोड से आने वाली सड़क के पास सड़क जाम कर ऑटो रिक्शा से 6 महिलाओं व 4 बच्चों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो बारडोली स्थित दुकान से चोरी हुए 9.16 लाख रुपये बरामद हुए। जिसके बाद बारडोली नगर थाने में दर्ज अपराध की गुत्थी सुलझ गई।
यह 6 महिलाएं हुई गिरफ्तार
(1) सुनीता उर्फ ममता जुफान उर्फ जगत परमार उम्र 50, और दो बच्चे
(2) नीतल उर्फ नीता विक्की पवार उम्र 32 और एक बच्चा