
वडोदरा। प्रतापनगर – एक्तानगर रेल खंड के डभोई – एकतानगर के बीच रखरखाव कार्य के कारण 28 और 29 अक्तूबर 2023 को निम्नलिखित ट्रेनें रद्द और शॉर्ट टर्मिनेट की जाएंगी:-
28 और 29 अक्तूबर 2023 को निरस्त ट्रेनें:
1. ट्रेन नंबर 09108 – एकतानगर – प्रताप नगर मेमू
2. ट्रेन नंबर 09109 – प्रताप नगर – एकतानगर मेमू
3. ट्रेन नंबर 09110 – एकतानगर – प्रताप नगर मेमू
4. ट्रेन नंबर 09113 – प्रताप नगर – एकतानगर मेमू
आंशिक रूप से रद्द की गयी ट्रेन:
• 28 अक्तूबर 2023 की ट्रेन नं 20906 रीवा – एकतानगर एक्सप्रेस को वडोदरा में टर्मिनेट किया गया है यह ट्रेन वडोदरा-एकतानगर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।