PM नरेंद्र मोदी गुजरात के दौरे पर, 91 हजार शिक्षकों को करेंगे संबोधित
गांधीनगर में कुलपतियों संग बैठक करेंगे पीएम मोदी

गांधीनगर। पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) (आज गुजरात (Gujarat) के दौरे पर हैं। इस दौरान उनके अनेकों कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात की राजधानी गांधीनगर (gandhinagar) के दौरे पर हैं। सबसे पहले पीएम मोदी सुबह के 10 बजे वे अहमदाबाद हवाई अड्डे( Ahmedabad Airport) पर रहेंगे। इस दौरान वे करीब 2000 करोड़ रुपये की लागत से तैयार ग्रामीण व शहरी आवास का लोकार्पण करेंगे। साथ ही गिफ्ट सिटी में निवेश करने वाले कई कंपनियों के सीईओ से भी मुलाकात करेंगे। पहले कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी देशभर के करीब 91 हजार शिक्षकों (teachers) को संबोधित करेंगे। बता दें कि गांधीनगर में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा 11-13 मई तक के लिए 29वां शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में देशभर के करीब 91 हजार शिक्षक शामिल हुए हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी का पूरा कार्यक्रम
पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरेंगे। इसके बाद वे 11 बजे प्राथमिक शिक्षक सिंघ के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेंगे। दोपहर 12 बजे वो महात्मा मंदिर में अमृत अवसर और लोकार्पण समारोह में भाग लेंगे। दोपहर 1।30 बजे से 2।30 बजे तक राजभवन में आरक्षण, संगठन व शासन को लेकर बैठक करेंगे। दोपहर करीब 3 बजे वो गिफ्ट सिटी में विभिन्न कंपनियों के सीईओ के साथ बैठक करेंगे जो गिफ्ट सिटी में निवेश करने के लिए समारोह में पहुंचेंगे। वहीं 4 बजे वो विश्विविद्यालय के कुलपतियों संग बैठक करेंगे। इसके बाद अंत में शाम 5 बजे वो दिल्ली के लिए रवान होंगे।
गांधीनगर में कुलपतियों संग करेंगे बैठक
पीएम नरेंद्र मोदी अपने अंतिम कार्यक्रम में कुछ विश्वविद्यालयों के कुलपतियों संग गांधीनगर में बैठक करेंगे। वहीं शाम 4-5 बजे के बीच वो राजभवन में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल और गुजरात सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों संग बैठक करेंगे और गांधीनगर में बनने वाले आईएफएससी केंद्र को लेकर नई योजनाओं और नीतियों पर चर्चा करेंगे। बता दें कि शैक्षिक सम्मेलन में गुजरात में आई कई प्राकृतिक आपदाओं और विपदाओं के साथ देशभर की कई महत्वपूर्ण घटनाओं को भी प्रदर्शन रूप में दिखाया जाएगा।